क्षेत्रीय
02-Nov-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के ऐशबाग थाना इलाके में घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे दो युवकों को एक परिवार द्वारा मना करना महंगा पड़ गया। गुस्साये आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौच करते हुए तलवार लहराकर मारपीट की और एक राउंड फायर कर दिया। हंगामा होता देख जब आस पास के मौके पर आने लगे तब आरोपी फरियादी को दोबारा रोक-टोक करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। शिकायत मिलने र पुलिस ने फिलहाल मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। वहीं घटना के वीडियो और चले हुआ कारतूस मिलने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस का कहना है कि मामले में जॉच के आधार धाराएं बढ़ाई जायेगी। मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय शफीक पिता समीर खान निवासी अहाता सिकंदर कुली ने अपनी शिकायत में बताया की वह निजी काम करता है। बीती देर रात उसके घर के बाहर तौफीक और सिराज नामक युवक पटाखे जला रहे थे। पटाखो के धमाको के कारण परिवार वाले सो नहीं पा रहे थे। इस पर वह बाहर आये और दोनो को समझाइश देते हुए पटाखे न फोड़ने की बात कही। उनकी बात पर आरोपियो ने उनसे दुर्व्यवहार करना शुरु कर दिया। फरियादी ने उनसे कहा की वह उनकी शिकायत करने थाने जा रहा है, इस पर आरोपियो ने पास पड़े पत्थर उठाकर उसपर फैककर मारना शुरु कर दिया। आसपास के लोगो की समझाइश पर आरोपी उस समय वहॉ से चले गए। कुछ देर बाद दोबारा घर आए और शटर पर किसी धारदार चीज से मारते हुए गाली-गलौच कर बाहर निकलने को कहा। शफीक और उसका भाई अनस घर से बाहर आए तब आरोपियों ने तलवार से वार किए। एक वार भाई अनस के पैर में लगने से उसे चोट आई है। इसके बाद आरोपी एक राउंड हवाई फायर कर धमकाते हुए फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि मामला कायम कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जुनेद / 2 नवबंर