राज्य
नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक बुजुर्ग व्यक्ति को साइबर अपराधियों ने जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के नाम पर 5.73 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और लोगों को साइबर अपराध से सतर्क रहने की सलाह दे रही है। प्राथमिकी के मुताबिक गोविंद नंदन शुक्ला यूको बैंक से फरवरी 2012 में अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए थे। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए यूको बैंक के नाम से आए एक लिंक पर अपनी जानकारी साझा की। इसके बाद उनके खाते में जमा 1.05 लाख रुपये किसी ने निकाल लिए। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/02/नवंबर/2025