राज्य
02-Nov-2025
...


सीहोर जिले से किया शुभारंभ, सांची दुग्ध उत्पादक किसान की बेटियों को 11-11 हजार रूपए नगद राशि के साथ-साथ साडी-कपडे, फल, श्रीफल, मिठाइयों से भरे थाल सौंपे भोपाल (ईएमएस)। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रीतेश जोशी ने 01 नवम्बर 2025 को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एवं देव प्रबोधिनी एकादशी के शुभ अवसर पर सीहोर जिले के सांची दुग्ध उत्पादक किसान की दो बेटियों के शुभ विवाह में पहुंचकर ‘‘सांची मायरा’’ (भात) का थाल सौंपा है। सीईओ, श्री जोशी ने बताया कि दुग्ध उत्पादक किसानों से हमारा रिश्ता केवल व्यावसायिक नहीं बल्कि भावनात्मक भी है। भोपाल दुग्ध संघ पूरा एक परिवार है इसलिए हम सभी एक दूसरे के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। सीहोर जिले से की शुरूआत मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एवं देव प्रबोधिनी एकादशी के शुभ अवसर पर ‘‘सांची मायरा’’ योजना की शुरूआत 01 नवम्बर 2025 सीहोर जिले से की गई है। बेटियों के शुभ विवाह के अवसर पर पहुंचे सीईओ प्रीतेश जोशी ने सीहोर जिले की दुग्ध सहकारी समिति बैरागढ़ खुमान समिति के सदस्य श्री ओमप्रकाश मेवाडा दोनो सुपुत्री सोनाली मेवाड़ा एवम् मधु मेवाड़ा को ‘‘सांची मायरा’’ सौंपा। सौंपे गए थाल में दोनो बेटियों को 11-11 हजार रूपए नगद राशि तथा साडी-कपडे, फल-श्रीफल, मिठाईयां शामिल है। दुग्ध उत्पादकों ने कहा, सराहनीय पहल दुग्ध उत्पादकों ने यह सराहनीय पहल बताते हुए कहा, हमारी बेटियों के परिवार का ‘‘सांची’’ से जनम-जनम का नाता भी जुड जाएगा। सांची मायरा हमारी बेटियों के लिए उपहार नहीं है वल्कि सांची से हमारा और हमारी बेटियों के परिवार को भी जोडने वाला एक अटूट बंधन है। यह लोग रहे विवाह-उत्सव में शामिल इस अवसर पर भोपाल सहकारी दुग्ध संघ से राजेश विजयवर्गीय, महाप्रबंधक क्षेत्र संचालन, श्रीमति भाग्यश्री बजाज, कृपाल सिंह दुगारिया जिला नोडल अधिकारी सीहोर, अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण, पर्यवेक्षक सुश्री शिवानी भारती, मूलचंद वर्मा, जगदीश गौर, शादिलाल वर्मा, पंकज गौर, भीमसिंह दांगी, सचिव महेश दास, सुरेश धर्मेंद्र दागी मांगीलाल गौर संतोष धर्मेंद्र अशोक गौर श्यामपुर सहित समिति सदस्यगण विशेषतौर पर उपस्थितरहे। ईएमएस/02/11/2025