अंतर्राष्ट्रीय
02-Nov-2025


बच्चों समेत 23 लोगों की मौत, 11 घायल सोनारा (ईएमएस) । मैक्सिको के सोनारा राज्य के हर्मोसिलो शहर में वाल्डोस सुपरमार्केट में भीषण विस्फोट हुआ। इस हादसे में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई बच्चे शामिल हैं। 11 लोग घायल हैं, जिनका इलाज हर्मोसिलो के अस्पतालों में चल रहा है। विस्फोट के बाद आसपास के दुकानदारों ने आग फैलने के डर से तुरंत अपनी दुकानें बंद कर दीं। राज्य के गवर्नर अल्फोंसो दुराजो ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मैंने जांच के आदेश दिए हैं ताकि यह साफ हो सके कि धमाका कैसे हुआ और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले या किसी हिंसक घटना की आशंका से इनकार किया है। यह हादसा उस समय हुआ जब देशभर में ‘डे ऑफ द डेड’ त्योहार के मौके पर लोग अपने दिवंगत परिजनों को याद कर रहे थे। देश की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाउम ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि वे राज्य सरकार के संपर्क में हैं ताकि घायलों और पीडि़त परिवारों को हर जरूरी सहायता दी जा सके। विनोद / 02 नवम्बर 25