क्षेत्रीय
03-Nov-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल के सर्वमंगला मंदिर से जटराज बसाहट स्थल तक सड़क पर उड़ती धूल से चालकों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं यहां पर रेलवे ब्रिज के नीचे 50 मीटर सड़क अधिक खराब है। इसकी भी मरम्मत कराने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। 10 से अधिक ग्रामो के लगभग 5 हजार लोग शहर आने सड़क मार्ग से आवाजाही करते हैं। वहीं कोरबा शहर से जांजगीर-चांपा, बिलासपुर की ओर जाने भी सड़क का शहवासी उपयोग करते हैं। एसईसीएल की कुसमुंडा व अन्य खदानों से कोल परिवहन में लगे भारी वाहनों की आवाजाही इसी मार्ग से होती है। इस कारण सड़क की सफाई नहीं कराने से अब सर्वमंगला मंदिर से जटराज बसाहट स्थल तक धूल की मोटी परत जम गई है। सर्वमंगला चौक से तरदा टू-लेन सड़क का निर्माण कराया गया है, इस मार्ग पर भारी वाहनों के गुजरने से सर्वमंगला मंदिर से आगे जटराज के प्रस्तावित बसाहट स्थल तक धूल की परत जम गई है। मार्ग पर भारी वाहनों के चलने से पीछे चल रहे बाइक चालकों को धूल उड़ने से परेशानी हो रही है। सड़क की सफाई कराने अभी तक ध्यान नहीं दिया है। इससे चालकों की परेशानी बढ़ गई है। श्रम सेवा भू-विस्थापित कामगार संगठन ने सड़क पर जमी धूल डस्ट की सफाई नहीं कराने पर चक्काजाम आंदोलन की चेतावनी दी है। 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। संगठन की ओर से रेलवे ब्रिज के निर्माण से क्षतिग्रस्त हुई प्राचीन रानी गुफा व हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कराने व सर्वमंगला मंदिर के पास रेलवे ब्रिज के नीचे 50 मीटर सड़क के डामरीकरण की भी मांग करी है। 03 नवंबर / मित्तल