- कोर्ट ने कहा आदतन अपराधी, नहीं दिया जा सकता जमानत का लाभ भोपाल(ईएमएस)। राजधानी में मछली परिवार से जुड़े एमडी ड्रग्स के सनसनीखेज मामले में पकड़ाये आरोपी यासीन मछली के खिलाफ युवती के साथ अश्लील हरकत करने का मामला भी महिला थाने में दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने जॉच के बाद अदालत में चालान पेश कर दिया है। जानकारी के अनुसार जॉच के दौरान यह बात सामने आई है, की आरोपी यासीन मछली पीड़िता को वीडियो कॉल कर के कपड़े उतारने और कई अश्लील हरकतें करने को कहता था। पीड़िता युवती इवेंट में डांस करने का काम करती है। यासीन से उसकी मुलाकात भोपाल के एक मॉल में आयोजित एक इवेंट के दौरान हुई थी। यहां यासीन ने पीड़िता से दोस्ती की और कुछ दिन बाद उसे कॉल किया था। उस समय पीड़िता राजस्थान में थी। आरोप है कि यासीन ने पीड़िता से कहा था कि भोपाल में एक ड्रग पार्टी रखी है, इसमें उसे भी शामिल होना पड़ेगा। और वो उसकी भोपाल के लिए फ्लाइट की टिकट करा रहा है। पीड़िता का यह भी आरोप है यासीन उसे को डरता-धमकाता था। राजस्थान से भोपाल आने के बाद पीड़िता ने 30 जुलाई 2025 को महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया था कि यासीन मछली ने उसे एमडी ड्रग्स की लत लगवाई थी। यासीन उसके साथ छेड़छाड़ करता था। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और अब जांच के बाद कोर्ट में चालान पेश किया है। * कोर्ट ने जमानत खारिज करते हुए कहा, यासीन आदतन अपराधी युवती से अश्लील हरकतें करने के मामले में आरोपी यासीन की जमानत के लिये विशेष न्यायालय (ओएडब्ल्यू) में आवेदन लगाया गया था। सूनवाई के बाद कोर्ट ने यासीन की जमानत खारिज करते हुए कहा की आरोपी के खिलाफ कुल 14 मामले दर्ज हैं। इनमें से एक अपराध दुष्कर्म का पॉक्सो में दर्ज है। दो अन्य अपराध इसी प्रकार के हैं। जिससे पता चलता है, कि आरोपी यासीन आदतन अपराधी है। इसलिए उसे जमानत का लाभ नहीं दिया जा सकता। * यासीन के खिलाफ 8 थानो में दर्ज है 14 मामले गौरतलब है यासीन मछली के खिलाफ भोपाल के 8 थानों में 14 मामले दर्ज हैं। इनमें से 2 मामले महिलाओं के साथ छोड़छाड़, डरा,धमकाकरअश्लील हरकतें करने के हैं। एक प्रकरण महिला थाने में दर्ज हुआ है, जिसमें यासीन के खिलाफ पॉक्सो की धाराएं लगी हैं। इसके अलावा एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और मारपीट की धाराओ के तहत दर्ज मामले में भी यासीन के खिलाफ चालान पेश किया जा चुका है। जुनेद / 3 नवंबर