- दो लाख की शराब सहित 18 लाख का माल जप्त भोपाल(ईएमएस)। खजूरी सड़क थान पुलिस ने थार कार से शराब तस्करी कर रहे दो आरोपियो को गिरफ्तार करते हुए अवैध शराब और कार सहित करीब 18 लाख का माल जप्त किया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम मुखबिर से सूचना मिली कि काले रंग की थार कार नंबर एमपी 20 जेडएक्स 9124 में अवैध रुप से शराब भरकर उसे डिलेवर करने के लिये भोपाल लाई जा रही हैं। मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी की। शाम के समय फन्दा इलाके में थार कार नजर आने पर पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक तेज रफ्तार से गाड़ी को लेकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर रेल्वे क्रासिंग के पास रोका गया। कार में सवार दो युवको से पूछताछ करने पर उनकी पहचान निखिल मेवाड़ा पुत्र महेश मेवाड़ा (21) निवासी ग्राम बेहटा, बैरागड़ और अरूण विश्वकर्मा पुत्र महेश विश्वकर्मा (21) निवासी बैरागढ़ के रुप में हुई। कार की तलाशी लेने पर उसमें 1 लाख 90 हजार से अधिक की शराब की 31 पेटियां रखी मिली। पुलिस ने आरोपियो से जब शराब के परिवहर से संबंधित कागजात मांगे तब वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस ने थार कार और शराब सहित 18 लाख से अधिक का माल जप्त करते हुए आरोपियो के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि आरोपी निखिल मेवाड़ा निजी कॉलेज से प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है, जबकि उसका अरूण विश्वकर्मा फर्नीचर का काम करता है। पुलिस आरोपियो से आगे की पूछताछ करते हुए उनके तस्करी के नेटवर्क के ताल खंगाल रही है। जुनेद / 3 नवंबर