क्षेत्रीय
03-Nov-2025
...


कांकेर(ईएमएस)। गुरुनानक जयंती के पूर्व सिंध समाज कांकेर द्वारा रोजाना शाम 5 बजे पूज्य सिंधु गुरुद्वारे से प्रभात फेरी निकाली जा रही है। यह आयोजन समाज में आस्था, एकता और भक्ति का प्रतीक बन गया है। समाज के श्रद्धालु पुरुष और महिलाएं मिलकर श्री गुरुनानक देवजी एवं इष्टदेव भगवान झूलेलाल के भजन-कीर्तन करते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकलते हैं। भजन और अरदास के साथ गूंजती प्रभात फेरी का समापन प्रतिदिन पूज्य सिंधु गुरुद्वारे में किया जाता है। सिंध समाज के लोगों का कहना है कि गुरुनानक जयंती के अवसर पर निकाली जाने वाली प्रभात फेरियां आध्यात्मिक शांति और सामूहिक पुण्य लाभ का माध्यम हैं। इस धार्मिक आयोजन में अजय (पप्पू) मोटवानी, राकेश मोटवानी, चंद्रपाल जशनानी, मुकेश मूलचंदानी, सच्चानंद भाषवानी, अनिल भाषवानी, नानक वाधवानी, पंकज ठाकुर, दीपक पंजवानी, सोमेश असरानी, स्पर्श मंगलानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हो रहे हैं।