राष्ट्रीय
03-Nov-2025
...


-अर्जेंटीना के कपल ने जीता दिल, 3 करोड़ से अधिक के बिके पशु अजमेर,(ईएमएस)। विश्वप्रसिद्ध इंटरनेशनल पुष्कर फेयर 2025 इन दिनों अपने पूरे शबाब में आ चुका है। देश-विदेश से आए पर्यटक पारंपरिक राजस्थानी संस्कृति और लोक रंगों का आनंद ले रहे हैं। पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं ने मेले की रौनक को और बढ़ा दिया है। इसी बीच क्रिकेट मैच, साफा बांधो व तिलक प्रतियोगिता, और मूंछ कॉम्पिटीशन का आकर्षण कार्यक्रम हुआ। मेला ग्राउंड में ‘लगान’ थीम पर देसी और विदेशी टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। विदेशी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 104 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 6 ओवर और 3 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। इसके बाद आयोजित साफा बांधों व तिलक प्रतियोगिता में विदेशी पर्यटकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अर्जेंटीना के कपल पाब्लो और कोस्टा ने महज 15 सेकेंड में साफा बांधकर पहला स्थान प्राप्त किया। रूस के निकों और युगा दूसरे तथा कनाडा के जो और फ्रांसीसी कपल तीसरे स्थान पर रहे। इस इवेंट में 10 से अधिक देशों, रूस, अमेरिका, जर्मनी, अर्जेंटीना, कनाडा, इटली, स्पेन और फ्रांस के कपल्स ने भाग लिया। इस मेले का सबसे चर्चित और आकर्षण कार्यक्रम रहा मूंछ प्रतियोगिता, जिसमें 33 प्रतिभागियों ने अपनी अनोखी मूंछों का प्रदर्शन किया। इनमें मारवाड़ और मेवाड़ क्षेत्र के प्रतिभागियों ने खासा ध्यान खींचा। एक रेलवे कर्मचारी अपनी 80 इंच लंबी मूंछों के साथ मंच पर उतरा और उसने अपनी मूंछों से तीर-बाण चलाकर सबको हैरान कर दिया। कई प्रतिभागी पारंपरिक परिधान और लाखों की ज्वैलरी पहनकर प्रतियोगिता में शामिल हुए। मेला परिसर में इस वर्ष 3 करोड़ रुपये से अधिक के पशुओं की बिक्री हो चुकी है। हिदायत/ईएमएस 03नवंबर25