राष्ट्रीय
03-Nov-2025
...


-कहा- मोदी साहब झूठों के सरदार पटना,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘कट्टा’ वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए खड़गे ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी वहां मौजूद थे क्या? अगर वे कह रहे हैं कि किसी ने कट्टा ताना था, तो फिर कानून-व्यवस्था कहां गई? यह बयान प्रधानमंत्री के पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है। उनके पास कहने के लिए अब कुछ नहीं बचा, इसलिए इस तरह की बातें कर रहे हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने 2 नवंबर को आरा में एक जनसभा के दौरान कहा था, कि नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले कांग्रेस और राजद के बीच अंदरूनी घमासान हुआ था। कांग्रेस नहीं चाहती थी कि राजद का मुख्यमंत्री बने, लेकिन राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कराया। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पलटवार करते हुए कहा, 11 साल से केंद्र में और 20 साल से बिहार में सत्ता संभालने के बाद भी प्रधानमंत्री अब भी नेहरू-इंदिरा युग की बातें करते हैं। वे बिहार की असल समस्याओं, शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई, एमएसपी और रोजगार पर बात नहीं करते। हर चुनाव में वही पुरानी बातें दोहराई जाती हैं। खड़गे ने कहा, मोदी साहब झूठों के सरदार हैं। लोकसभा चुनाव में भी झूठे वादों के सहारे वोट मांगे, अब बिहार में भी वही तरीका अपनाया जा रहा है। देश में सरकारी नौकरियों के 50 लाख पद खाली हैं, लेकिन उस पर कोई चर्चा नहीं करते। बिहार की महिला रोजगार योजना को लेकर खड़गे ने कहा, अब महिलाओं को 10 हजार रुपये दे रहे हैं, लेकिन पिछले 20 सालों में कभी ऐसा नहीं सोचा। बिहार के लोग समझदार हैं, चाहे 10 हजार दो या 10 लाख, वे सोच-समझकर ही वोट देंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दरकिनार करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, कल पटना में रोड शो हुआ, लेकिन नीतीश कुमार पीएम मोदी के साथ नजर नहीं आए। अब वे नीतीश जी का नाम तक नहीं लेते, उन्हें फिर गायब कर दिया गया है। इस चुनावी सभी के दौरान, कांग्रेस के बिहार चुनाव पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने भी प्रधानमंत्री के बयान को चुनावी हथकंडा बताया। उन्होंने कहा, पीएम मोदी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी बोल देते हैं। हमने सोच-समझकर तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार और मुकेश साहनी को उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है। ज्ञानू/ईएमएस 03नवंबर25