-जनता से बदलाव का किया आव्हान पटना,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सोमवार को सहरसा के सोनबरसा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा व्यंग्य किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को एक नया मंत्रालय बनाना चाहिए और उसका नाम रखना चाहिए ‘अपमान मंत्रालय’ ताकि उन्हें बार-बार अपमान ढूंढने में समय बर्बाद न करना पड़े। सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, कि जब कर्नाटक में चुनाव था, तो कहा गया कि विपक्ष ने कर्नाटक का अपमान किया। बंगाल में गए तो कहा कि बंगाल का अपमान हुआ। बिहार आते हैं तो विपक्ष बिहार का अपमान कर रहा है। ऐसे में मेरा सुझाव है कि वे एक ‘अपमान मंत्रालय’ बना लें, जो उनका काम आसान कर देगा। जब भी कोई नागरिक, संविदाकर्मी, महिला या अध्यापक अपनी मांग उठाए, और उन्हें लगे कि यह देश का अपमान है, तो यह मंत्रालय उस पर कार्रवाई करे। उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का समय रोजगार देने, विकास लाने और उद्योग स्थापित करने में लगना चाहिए, न कि विरोध करने वालों को ‘अपमान’ बताने में। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री पर परिवार को निशाना बनाने के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा, मोदी जी ने मेरे परिवार को जितनी गालियां दी हैं, उनका भी एक रिकॉर्ड ‘अपमान मंत्रालय’ में रखा जाना चाहिए। शायद एक पूरी लाइब्रेरी बन जाएगी। प्रियंका गांधी की यह टिप्पणी उस समय आई है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में राहुल गांधी पर छठ पूजा का ‘अपमान’ करने का आरोप लगाया था। चुनावी रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने एनडीए सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, बीजेपी-जेडीयू की सरकार ने महिलाओं को ठगने का काम किया है। न तो उनके संघर्षों को समझा और न ही रोजगार के अवसर दिए। अब चुनाव के समय पैसों के सहारे वोट खरीदने की कोशिश की जा रही है, लेकिन बिहार की जनता उनकी नीयत को पहचान चुकी है और वोट की चोट से जवाब देगी। इसी के साथ प्रियंका गाधी ने बिहारवासियों से बदलाव लाने का आव्हान किया। ज्ञानू/ईएमएस 03नवंबर25