क्षेत्रीय
04-Nov-2025


धमतरी(ईएमएस)। एसपी के निर्देशन और डीएसपी व यातायात प्रभारी के मार्गदर्शन में शहर में मंगलवार को विशेष यातायात अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को अधिक सुगम, सुरक्षित और अनुशासित बनाना रहा। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने मुख्य सड़कों और बाजार क्षेत्रों में ई-रिक्शा चालकों की जांच की। इस दौरान 5 ई-रिक्शा चालक बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पाए गए, जिन पर कार्रवाई करते हुए कुल ₹5000 का परिसमन शुल्क वसूला गया। पुलिस ने सभी चालकों को सख्त चेतावनी देते हुए समझाया कि भविष्य में बिना लाइसेंस वाहन चलाते पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सदर मार्ग, गोल बाजार, बस स्टैंड और अन्य व्यस्त सड़कों पर नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को हटवाया गया। यातायात पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों को समझाईश दी कि वे केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़ा करें, ताकि राहगीरों को परेशानी न हो और यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। सत्यप्रकाश(ईएमएस)04 नवम्बर 2025