क्षेत्रीय
04-Nov-2025


बलौदाबाजार(ईएमएस)। शहर में समाज सुधार के लिए निकली गुलाबी गैंग की महिलाओं पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब महिलाएं शहर में बढ़ रही शराबखोरी, जुआ और नशाखोरी पर रोक लगाने के अभियान के तहत लोगों को समझाइश दे रही थीं। इसी दौरान कुछ युवक शराब पीते हुए मिले, जिन्हें महिलाओं ने शराब न पीने की सलाह दी। इस बात पर युवक भड़क गए और महिलाओं से बहस करने लगे। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने महिलाओं के साथ झूमाझटकी कर दी। मौके पर मौजूद अन्य महिलाओं ने बीच-बचाव किया और किसी तरह सभी को वहां से हटाया। घटना के बाद गुलाबी गैंग की सदस्याएं सीधे भाटापारा शहर थाने पहुंचीं और हमलावर युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने महिलाओं की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)04 नवम्बर 2025