रायपुर(ईएमएस)। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने छत्तीसगढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य अब नकली और अमानक दवाओं का अड्डा बन चुका है। सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में सप्लाई की गई दवाओं की गुणवत्ता जांच में एक के बाद एक दवाएं फेल हो रही हैं। कांग्रेस का दावा है कि दर्जनभर से अधिक जिला अस्पतालों में दी जा रही दवाएं मानक विहीन पाई गई हैं, जिससे मरीजों की हालत सुधरने के बजाय और बिगड़ रही है। सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की अक्षमता और सरकार की लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि नकली दवा सप्लाई करने वालों पर कार्रवाई करने के बजाय सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि पौने दो साल की भाजपा सरकार में पैरासिटामोल और दर्द निवारक दवाओं तक में फफूंद और काले धब्बे पाए गए हैं। कवर्धा में दस्त की दवा अमानक पाई गई, जबकि सरकारी स्कूलों में भी ऐसी ही घटिया दवाएं वितरित की गई हैं। शुक्ला ने कहा, “पूरी सरकार ठेके पर चल रही है, मुनाफाखोरों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। अस्पतालों में दवा के नाम पर जहर बांटा जा रहा है। बच्चों को जहरीली कफ सिरप दी गई, एल्बेंडाजोल जैसी क्रीमी की दवा भी अमानक पाई गई, जिसे छह महीने से अधिक समय तक बच्चों को खिलाया गया। फफूंद लगे पैरासिटामोल सहित तमाम आवश्यक दवाएं मरीजों को दी गईं।उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा शासन के पिछले 15 वर्षों में भी नसबंदी कांड, आंखफोड़वा कांड और गर्भाशय कांड जैसे कुप्रसिद्ध घटनाएं सामने आई थीं। “महावीर फार्मा जैसी ब्लैकलिस्टेड कंपनियों से कमीशन लेकर दवाओं की सप्लाई कराई गई थी। अब भाजपा की सरकार में वही पुराना दौर फिर लौट आया है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)04 नवम्बर 2025