इन्दौर (ईएमएस) कल रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में यात्री बस, कार से टकराकर, बीस फीट गहरी खाई में गिर गई, बस में करीब चालीस यात्री सवार थे। उन्हें बमुश्किल ग्रामीणों द्वारा बस के शीशे तोड़ बाहर निकाला, जिनमें से तीन की मौत हो गई वहीं चौदह गंभीर रूप से घायल हो गए बाकियों में से कुछ को मामूली खरोंचे आई है। घायलों को इन्दौर के एम वाय अस्पताल और महू के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया गया है। इसके अलावा मृतकों में से पद्मा बाई उम्र पैंतालीस साल निवासी तिलक नगर इंदौर और राहुल उम्र पच्चीस साल निवासी देवरिया यूपी के शव महू के सिविल अस्पताल भिजवाते अनिता पति अशोक राव उम्र चालीस साल निवासी न्यू गोरी नगर इंदौर का शव एमवाय अस्पताल इन्दौर भिजवाया गया है। हादसा सिमरोल स्थित भेरूघाट पर हुआ जहां बस क्रमांक एमपी 13 जेई 4895 ओंकारेश्वर से उज्जैन जा रही थी और कार से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस यात्रियों के अनुसार चालक के शराब पिए होने की बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यह बस ओंकारेश्वर से उज्जैन के बीच प्रतिदिन चलती है और ज्यादातर ओंकारेश्वर और उज्जैन ज्योतिलिंग दर्शन हेतु आने जाने वाले यात्री इसमें सवार होते हैं। सूचना के तत्काल बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू दल सहित पुलिस टीम एवं एस पी ग्रामीण वांगचुक भूटिया भी पहुंच गई व रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इन्दौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने घटना की जांच के आदेश देते तत्काल एसडीएम महू को मौके पर भेजकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हादसे पर दुख जताते मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। सीएम यादव ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, इंदौर और महू के बीच एक बस के पलटने के कारण हुए हादसे में तीन नागरिकों की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख रुपए और घायलों का नि:शुल्क उपचार करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत की पुण्यात्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है। उधर हमेशा की तरह लापरवाह और गैर जिम्मेदार परिवहन विभाग की बेवसाइट पर इस बस की भी जानकारी अधूरी है। बस मालिक का नाम और पता भी अधूरा दर्ज होकर पता मां श्वेता नगर उज्जैन दर्शाया है ।