राज्य
04-Nov-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति तथा सास ससुर पर दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के साथ ही पति पर तीन तलाक की धारा में भी मामला दर्ज कराया है। उसके पति ने उसे व्हाट्स एप पर ही तीन तलाक का मैसेज देकर तलाक दे दिया था। मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र का है। तुकोगंज थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव के अनुसार पीड़िता अलफिया अंसारी की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति शैफान अंसारी, ससुर अनवर और सास तलत अंजुम सभी निवासी मोमिनपुरा खजराना के खिलाफ तीन तलाक ओर दहेज प्रताड़ना को लेकर केस दर्ज किया है। पीड़िता अलफिया अंसारी ने अपनी दर्ज रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि गत सितंबर 2022 में उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से शैफान अंसारी से हुई थी। इस दौरान जो मेहर की राशि तय हुई तो वह दी गई। बाद में सास ससुर ने 5 लाख मांगे तो मां ने नानी की जमीन गिरवी रखवाकर रूपए का इंतजाम किया। शादी के बाद से पति अक्सर विवाद करते और तीन तलाक की धमकी दे कहते कि वह किसी अन्य महिला से प्रेम करता है। शादी के बाद अक्टूबर 2023 में सात माह में प्रिमेच्युर बेटे का जब जन्म हुआ तो वह नार्मल नही था। बेटे की इस तरह की हालत के बाद भी पति शैफान ने मारपीट की। वही सास ससुर 1 लाख रुपए की मांग करने लगे। इसके बाद जून 2025 में पति ने मारपीट करते घर से निकाल दिया। और 27 अगस्त 2025 को मोबाइल पर तीन बार तलाक लिख दिया। पति के दूसरी शादी करने की जानकारी मिलने के बाद वह पर थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।