राज्य
04-Nov-2025
...


सिंगरौली (ईएमएस)। सोशल मीडिया की अराजकता और पुलिस प्रशासन की लापरवाही ने जिले में एक और निर्दोष महिला की जिंदगी को मौत के मुहाने पर ला खड़ा किया है। “प्रचंड प्रहार” नामक फेसबुक अकाउंट से बीते दस दिनों से लगातार प्रसारित किए जा रहे भ्रामक और अपमानजनक ऑडियो क्लिप्स से मानसिक रूप से टूट चुकी महिला गौतमी दुबे ने सोमवार रात ज़हर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। महिला की हालत नाज़ुक बताई जा रही है, जिसे एनटीपीसी संजीवनी हॉस्पिटल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। पीड़िता ने 29 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक सिंगरौली को लिखित शिकायत देकर “प्रचंड प्रहार” अकाउंट से हो रहे चरित्र हनन की कार्रवाई की मांग की थी। बावजूद इसके, पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही कोई साइबर जांच शुरू की। इससे निराश होकर महिला ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। मामले को स्थानीय समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसमें बताया गया कि यह फेसबुक अकाउंट लगातार महिला के खिलाफ आपत्तिजनक ऑडियो प्रसारित कर रहा है। इसके बावजूद पुलिस और साइबर सेल की चुप्पी ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनप्रतिनिधियों और महिला संगठनों ने इसे सिंगरौली पुलिस की घोर लापरवाही करार दिया है। उन्होंने कहा कि यदि समय पर कार्रवाई होती, तो आज यह नौबत नहीं आती। अब जनसामान्य की मांग है कि “प्रचंड प्रहार” अकाउंट संचालक की तुरंत पहचान कर उसे आईटी एक्ट और आईपीसी की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया जाए, ताकि ऐसे साइबर अपराधों पर रोक लग सके।