राज्य
04-Nov-2025
...


गुना (ईएमएस)। जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के लालोनी गांव में खेत में पानी देते समय करंट लग जाने से किसान और मजदूर की मौत हो गई। खेत की तार फेंसिंग में अचानक करंट दौड़ जाने के कारण दोनों व्यक्ति उसकी चपेट में आ गए। घटना का पता शाम को तब चला, जब परिवार वाले भोजन लेकर खेत पहुंचे और दोनों को बेसुध पड़ा देखा। मृतकों की पहचान किसान रामप्रसाद मीणा (70) और मजदूर देवेंद्र सहरिया (30) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रामप्रसाद अपने खेत में रोज की तरह सिंचाई के लिए निकले थे। उनके साथ गांव का ही रहने वाला देवेंद्र मजदूरी करता था और रोजाना की तरह खेत के काम में हाथ बंटा रहा था। सुबह करीब नौ बजे बिजली आने के बाद दोनों मोटर चलाकर खेत में पानी देने लगे। इस बीच तार फेंसिंग के पास करंट फैल जाने से दोनों अचानक इसकी चपेट में आकर गिर पड़े। करंट का स्रोत संभवतः खेतों में जा रही मोटर लाइनों में किसी खराबी के चलते फेंसिंग तक पहुंचा होगा। परिजनों को दोपहर में जब दोनों से फोन पर संपर्क नहीं हो पाया तो शाम करीब छह बजे खोजबीन शुरू की गई। इसी दौरान पड़ोस के खेत वालों ने दोनों को जमीन पर पड़े देखा और परिवार को सूचना दी। सूचना पर फतेहगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जिला अस्पताल भेजा गया। दोनों के शरीर पर करंट से जलने के स्पष्ट निशान पाए गए हैं। पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में किया गया। फतेहगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -सीताराम नाटानी