क्षेत्रीय
04-Nov-2025
...


अशोकनगर (ईएमएस)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण गंभीरता के साथ समय पर पूरा किया जाएं। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो यह सुनिश्चित किया जाएं। इस आशय के निर्देश कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंगलवार को नेहरू महाविद्यालय में आयोजित बी.एल.ओ के प्रशिक्षण एवं गणना पत्रक वितरण कार्य के निरीक्षण अवसर पर बी.एल.ओं को दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। इस कार्य में बी.एल.ओ अपनी महती भूमिका का निर्वहन सर्वोच्च प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में कार्य काफी महत्वपूर्ण होता है। सभी बी.एल.ओ प्रशिक्षण की बारीकियों को समक्षकर कार्य करें। संघन पुनरीक्षण का कार्य 4 दिसम्बर 2025 तक किया जाना है। बी.एल.ओं एप के माध्यम से ऑनलाईन मैपिंक का कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिये कि गणना पत्रक वितरण का कार्य घर-घर जाकर किया जाएं। साथ ही गणना पत्रक के वापसी का कार्य भी सावधानी पूर्वक करें। उन्होंनें कहा कि कोई पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोडने से वंचित न रहे। उन्होंने प्रशिक्षण स्थल पर विभिन्न कक्षों में पहुंचकर बी.एल.ओ के प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम शुभ्रता त्रिपाठी, तहसीलदार भारतेन्दु यादव, मास्टर ट्रेनर्स सहित विधानसभा क्षेत्र 032 अशोकनगर के बीएलओ उपस्थित रहे। ईएमएस/ओमप्रकाश रघुवंशी/ 04 नवंबर 2025