कलेक्टर ने समस्याओं के संबंध में अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश अशोकनगर (ईएमएस)। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा आवेदकों की समस्याओं को समक्ष में सुनकर निराकरण के निर्देश मौके पर उपस्थित जिला अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में 260 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, नगरीय निकाय, श्रम, सामाजिक न्याय विभाग, कृषि, विद्युत से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में ग्राम करियाखेडी निवासी गुड्डीबाई आदिवासी द्वारा भूमि का सीमांकन कराए जाने, ग्राम आंकलोन निवासी सुखलाल प्रजापति द्वारा पीएम आवास के लिए भूखंड उपलब्ध कराए जाने, शाढौरा निवासी लालाराम बसौर द्वारा पट्टे पर अमल कराए जाने, ग्राम टीला निवासी रामनरेश यादव द्वारा पैतृक जमीन के फाइल आदेश प्रमाणिकरण उपलब्ध कराए जान, ग्राम छेबराई निवासी महेन्द्र सिंह रघुवंशी द्वारा शीघ्र खाद वितरण कराए जाने, वार्ड क्रमांक 4 पिपरई निवासी प्रकाश सिंह द्वारा संबल कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड बनवाए जाने, ग्राम हैदर निवासी लक्ष्मी बाई अहिरवार द्वारा सीमांकन कराए जाने, वार्ड क्रमांक 21 फतेहाबाद चंदेरी निवासी सखी अहिरवार द्वारा जाति प्रमाणपत्र बनवाए जाने, कटरा मौहल्ला अशोकनगर निवासी सज्जो बानो द्वारा वृद्धावस्था पेंशन दिलाए जाने, ग्राम देपालखेडी निवासी शांति अहिरवार द्वारा भूमि का सीमांकन एवं बटांकन कराए जाने, ग्राम बमनावर निवासी नथन सिंह लोधी द्वारा नक्शा ऑनलाईन कराए जाने, ग्राम टांडा निवासी अजब सिंह दांगी द्वारा नाली बनवाए जाने संबंधी समस्यामूलक आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों के निराकरण समय सीमा में किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को मौके पर दिए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, अपर कलेक्टर डी.एन.सिंह, संयुक्त कलेक्टर आर.बी. सिण्डोस्कर, बृजविहारी लाल श्रीवास्तव, एसडीएम शुभ्रता त्रिपाठी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। ईएमएस/ओमप्रकाश रघुवंशी/ 04 नवंबर 2025