क्षेत्रीय
04-Nov-2025
...


० दरभा, तोकापाल, जगदलपुर ब्लॉक में विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का समापन ० बकावंड, लोहंडीगुड़ा, बास्तानार विकासखंड में आज हुआ प्रारम्भ जगदलपुर,(ईएमएस)। बस्तर ओलंपिक 2025 के तहत जिले के विभिन्न विकासखंडों में आयोजित प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। कलेक्टर हरिस एस के निर्देशन में नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन के मार्गदर्शन में दरभा, तोकापाल और जगदलपुर विकासखंडों में विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक समापन हुआ, वहीं बकावंड, लोहांडीगुडा और बस्तानार विकासखंडों में आज से प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। खेल मैदानों में ग्रामीण खिलाड़ियों ने पारंपरिक एवं आधुनिक खेलों में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताएं दो वर्गों जूनियर और सीनियर ग्रुप में जोन आधार पर आयोजित की जा रही हैं। प्रत्येक वर्ग में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया जाएगा।समापन कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया गया । स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जनपद पंचायत के सीईओ, खेल अधिकारियों और ग्रामवासियों की उपस्थिति में खेलों का माहौल उत्साहपूर्ण रहा। खिलाड़ियों के हौसले बढ़ाने के लिए खेल मैदानों में दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही।बस्तर ओलंपिक का यह चरण न केवल ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि क्षेत्र की पारंपरिक खेल संस्कृति को भी पुनर्जीवित कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में विकासखंडों के विजेताओं के मध्य जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सुधीर जैन/चंद्राकर/04 नवम्बर 2025