क्षेत्रीय
अशोकनगर (ईएमएस)। जिला दतिया में इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है! इसमें सम्मिलित कराने हेतु अध्यक्ष अशोकनगर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसियेशन जजपाल सिंह जज्जी द्वारा अशोकनगर अंडर-18 टीम के खिलाडियों की घोषणा की गई। सचिव एडीसीए अरूण रघुवंशी ने बताया कि विशाल लोधी, वक्षराज सिहं संधु,आदित्य रघुवंशी, आकाश बंजारा, वेदांश श्रीवास्तव, नमन रघुवंशी, हमजा खान, कृष्णा रघुवंशी, यशप्रताप सिहं, ओजस शुक्ला, आयुष जैसवाल, वरूण रघुवंशी, देव ओझा, कृष्णा नामदेव, शिवा उपाध्याय, यश जैन चयन किया गया है। कोच अमित नायक एवं अपूर्व नायक ने समस्त खिलाडियों को बधाई दी है। ईएमएस/ओमप्रकाश रघुवंशी/ 04 नवंबर 2025