क्षेत्रीय
04-Nov-2025


कलेक्टर के मार्गदर्शन में नारायण फाउंडेशन ने किया सहयोग अशोकनगर (ईएमएस)। विगत दिनों कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशानुसार सीएमएचओ डॉ. अलका त्रिवेदी के मार्गदर्शन में एक नवजात बच्चे को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नारायण फाउंडेशन मुंबई द्वारा 4 लाख 93 हजार की निशुल्क हृदय की सर्जरी की गई। आरबीएस के मेडिकल ऑफिसर डॉ. सौरभ शर्मा ने बताया कि अरनब अहिरवार उम्र 2 साल निवासी बरखेड़ा भोगी जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित था। उसको उपचार के लिए नारायण हृदयालय मुंबई भेजा गया और वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा बताया कि सर्जरी तुरन्त करनी पड़ेगी। बच्चे कि जो सर्जरी होनी थी वो नियमानुसार आयुष्मान अथवा आबीएसके कोड के मद में नहीं आ रही थी। बच्चों का उपचार करना बहुत जरूरी था नहीं तो बच्चे की जान को खतरा था अस्पताल प्रबंधन ने बच्चे की जान बचाने के लिए तुरंत निर्णय लिया और अस्पताल द्वारा निशुल्क सर्जरी करने का निर्णय लिया गया। हॉस्पिटल प्रबंधन ने तुरंत नारायण फाउंडेशन मुंबई से आर्थिक सहायता ली। प्रबंधन के द्वारा कलेक्टर अशोकनगर एवं सीएमएचओ अशोकनगर को सूचित किया गया। बताया गया कि यह सर्जरी अस्पताल प्रबंधन निशुल्क करेगा। जिसमें कलेक्टर ने त्वरित अनुमति प्रदान की और उसे बच्चे का उपचार नारायण हृदयालय मुंबई के द्वारा निशुल्क किया गया।। बच्चा अभी स्वस्थ्य है। कलेक्टर और सीएमएचओ ने के नारायण हृदयालय अस्पताल प्रबंधन को आभार व्यक्त किया। ईएमएस/ओमप्रकाश रघुवंशी/ 04 नवंबर 2025