क्षेत्रीय
04-Nov-2025


रायपुर(ईएमएस)। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त शिकायत के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम सोनतरा (थाना खरोरा) में छापेमारी कर अवैध शराब के कारोबार का खुलासा किया है। कार्रवाई में आरोपी चंद्रशेखर बघेल के पास से 76 पाव देशी मसाला शराब (सवा शेरा), कुल 13.68 बल्क लीटर अवैध मदिरा जब्त की गई। आबकारी वृत खरोरा की टीम ने यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत की। अभियान का नेतृत्व आबकारी उपनिरीक्षक सिल्विया सुमन ने किया, जिनके हमराह उपनिरीक्षक मेधा मिश्रा और आबकारी आरक्षक दिगम्बर बुरा भी मौजूद रहे। विभाग द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि अवैध शराब के संबंध में कोई भी सूचना तुरंत विभाग को दें, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। सत्यप्रकाश(ईएमएस)04 नवम्बर 2025