बालाघाट (ईएमएस). भारत सरकार के दल द्वारा वारासिवनी विकासखंड अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर सह उप स्वास्थ्य केन्द्र खापा का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के अंतर्गत सघन निरीक्षण किया गया था। दल में नेशनल असेसर डॉ. राठी बालचंद्रन केरला तथा डॉ. सिबाशीष स्वैन उडीसा शामिल थे। निरीक्षण के उपरांत आयुष्मान आरोग्य मंदिर खापा को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को प्रमाणित किया गया है। सीएमएचओ डॉ परेश उपलप ने बताया कि राष्ट्रीय दल द्वारा पीएनसी, नवजात शिशु के लिए दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं, किशोर स्वास्थ्य सेवाएं, असंचारी रोगों का प्रबंधन, परिवार कल्याण सेवाएं, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, स्वच्छता, रिकार्ड प्रबंधन,संचारी एवं असंचारी रोगों की रोकथाम एवं उनका प्रबंधन, मरीजों के अधिकार, क्लिनिकल सेवाएं, इंफेक्शन कंट्रोल, सपोर्टिंग सेवाएं, सामान्य बीमारी का उपचार एवं प्रबंधन सहित अन्य की विस्तार से समीक्षा की गई थी। जिसके पश्चात दल ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर खापा को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रमाणित किया है। भानेश साकुरे / 04 नवंबर 2025