क्षेत्रीय
05-Nov-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | शासकीय कमलाराजा कॉलेज के क्रीड़ा विभाग की राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 6 और 7 नवंबर को होगी। यह जानकारी कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी मनोहर कटारिया ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 10 बजे मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में होगा। अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य डॉ. साधना श्रीवास्तव करेंगी। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग ग्वालियर चंबल संभाग डॉ. के. रत्नम, पूर्व उप निदेशक शारीरिक शिक्षा विभाग जेयू डॉ. केशव सिंह गुर्जर, जनभागीदारी सदस्य अरविंद रघुवंशी और सुघर सिंह पवैया होंगे। प्रतियोगिता में भोपाल, सागर, जबलपुर, इंदौर, रीवा, उज्जैन, छतरपुर, खरगोन, शहडोल, ग्वालियर, छिंइवाड़ा एवं गुना की टीमें भाग लेंगी। सभी मैच नॉक आउट स्तर पर खेले जायेंगे। समापन सत्र 7 नवंबर को दोपहर 3 बजे से होगा। अतिथि विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे।