क्षेत्रीय
04-Nov-2025
...


दुर्ग(ईएमएस)। जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम बोरीद में सुबह दातून तोड़ने को लेकर दो महिलाओं के बीच हुए मामूली विवाद ने एक महिला की जान ले ली। झगड़े के दौरान 55 वर्षीय राधाबाई को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9:30 बजे ग्राम बोरीद की रहने वाली राधाबाई और हेमा भारती (27) के बीच दातून तोड़ने की बात पर कहासुनी हुई। देखते-देखते बहस धक्का-मुक्की और हाथापाई में बदल गई। गवाहों के अनुसार, झगड़े के दौरान राधाबाई को अंदरूनी चोटें आईं और उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रानीतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए और आरोपी महिला से पूछताछ शुरू की है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद मौत का सटीक कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला हेमा भारती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में झगड़े के दौरान किसी भारी वस्तु से चोट लगने की संभावना भी खंगाली जा रही है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने आपसी विवादों में संयम और संवाद बनाए रखने की अपील की है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)04 नवम्बर 2025