वॉशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका में सरकारी शटडाउन के चलते जिस बात का अंदेशा था अब वह होते हुए दिख रहा है। शटडाउन का असर अब हवाई यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है। स्टाफ की कमी और फंडिंग रुकने के चलते करीब 32 लाख यात्री विभिन्न हवाईअड्डों पर फंस गए हैं। इस समय अमेरिका में हवाई यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरका में जारी सरकारी शटडाउन का असर अब एयर ट्रैवल सेक्टर पर भी दिखने लगा है। फंडिंग रोके जाने और स्टाफ की कमी के चलते देशभर के अनेक हवाई अड्डों पर अफरातफरी का माहौल है। करीब 32 लाख यात्री विभिन्न एयरपोर्ट्स पर फंस गए हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल शटडाउन के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल और सुरक्षा जांच करने वाले कर्मचारियों का खासा टोटा हो गया है। इससे एयरपोर्ट की कई अहम सेवाएं प्रभावित हो गईं और कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि बड़ी संख्या में फ्लाइट्स घंटों की देरी से उड़ान भर रही हैं। इन्हीं कारणों के चलते वाशिंगटन से लेकर न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस, शिकागो समेत देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर यात्रियों की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। परेशान हो रहे यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट्स पर भोजन और सुविधाओं की कमी के चलते स्थिति और भी भयावह होती जा रही है। वहीं, एयरलाइंस का कहना है, कि वे यात्रियों को अच्छे से मैनेज करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन सरकारी सेवाएं बाधित होने के चलते सामान्य संचालन संभव नहीं हो पा रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो यदि शटडाउन जल्द समाप्त नहीं होता है, तो स्थिति और बिगड़ सकती है और एयरलाइन इंडस्ट्री को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। इधर, राजनीतिक गतिरोध दूर करने सरकार और विपक्ष में बातचीत जारी है, लेकिन समाधान फिलहाल दूर नजर आ रहा है। यात्रियों ने सरकार से सभी उड़ानें बहाल करने और सामान्य उड़ान सेवा दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि सभी अपने गंतव्य तक समय पर पहुंच सकें। हिदायत/ईएमएस/04/11/2025