क्षेत्रीय
04-Nov-2025
...


– सुलभ शौचालय भी बदहाल, ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप कांकेर(ईएमएस)। शहर के उदय नगर में गरीब परिवारों के लिए नगर पालिका द्वारा बनाई गई अटल आवास कॉलोनी अब खस्ताहाल हो चुकी है। रहवासियों का कहना है कि कॉलोनी में बने अधिकांश मकान कंडम स्थिति में पहुंच गए हैं। छज्जों का प्लास्टर लगातार झड़ रहा है, दीवारों से सीमेंट उखड़ चुका है और अब लोहे की सलाखें खुलकर नजर आने लगी हैं। इससे यहां रहने वाले परिवारों को हर वक्त हादसे का डर सताता है। कॉलोनी में कुल 96 क्वार्टर बनाए गए थे, जिनमें से 56 क्वार्टरों में अभी लोग रह रहे हैं। प्रत्येक परिवार से हर माह 300 रुपए किराया लिया जाता है, लेकिन मरम्मत का कोई कार्य नहीं कराया जा रहा। रहवासी रज्जाक, मालती मंडावी, रोशन आरा, लक्ष्मी यादव और सोनी विश्वकर्मा ने बताया कि बारिश के दौरान पानी दीवारों से टपकता है। कई जगहों पर छज्जे पूरी तरह टूट चुके हैं। रहवासियों का कहना है कि कॉलोनी में बने सुलभ शौचालय और स्नानागार की स्थिति भी बेहद खराब है। सैप्टिक टैंक टूट चुके हैं, जिससे गंदा पानी बहकर बाहर निकलता है और दुर्गंध फैलती है। कॉलोनी की पद्मा लोहले, होरीलाल साहू और नारद यादव ने बताया कि पहले यह सुविधा ठीक-ठाक थी, लेकिन देखरेख के अभाव में पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। हर परिवार से 100 रुपए मासिक शुल्क वसूला जाता है, परंतु मेंटेनेंस और सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। ठेकेदार द्वारा नियुक्त महिला कर्मी भी सफाई कार्य नहीं कर रही है। कॉलोनीवासियों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। लोगों की मांग है कि सुलभ शौचालय की जिम्मेदारी कॉलोनी के ही किसी स्थानीय व्यक्ति को सौंपी जाए, ताकि समय पर देखरेख हो सके। उदय नगर पार्षद चंद्रलोक सिंह ठाकुर ने कॉलोनी की दुर्दशा पर नाराजगी जताई है। उन्होंने बताया कि अटल आवास कॉलोनी के सुलभ शौचालय की हालत खराब है और ठेकेदार को मेंटेनेंस व साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। ठाकुर ने कहा — “यदि जल्द सुधार नहीं किया गया तो सीएमओ से शिकायत कर ठेका निरस्त करने की अनुशंसा की जाएगी और जिम्मेदारी किसी अन्य को सौंपी जाएगी।” रहवासी अब नगर पालिका से उम्मीद कर रहे हैं कि कॉलोनी की मरम्मत और सफाई व्यवस्था जल्द दुरुस्त की जाए, ताकि गरीब परिवार सुरक्षित और स्वच्छ माहौल में रह सकें। ईएमएस(राकेश गुप्ता)04 नवम्बर 2025