क्षेत्रीय
कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम बांकीमोंगरा क्षेत्र में दो बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और इनमें सवार 5 लोग गंभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर दो बाइक एक-दूसरे के विपरीत दिशा में गुजर रहे थे। इस दौरान दोनों वाहन के बीच टक्कर हो गई। दोनों ही बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और उक्त बाइक में सवार सभी 5 लोग सड़क परगिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को कटघोरा अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।