कोरबा (ईएमएस) अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी, बिलासपुर से संबद्ध कोरबा के 24 महाविद्यालयो (15 शासकीय, 9 निजी) के पूरक घोषित छात्रों को प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) परीक्षा देने जिला मुख्यालय स्थित गवर्नमेंट पी.जी. कॉलेज आना पड़ेगा। यूनिवर्सिटी ने पूरे जिले के लिए केवल एक ही परीक्षा केंद्र बनाया है, जिससे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ब्लॉक मुख्यालयों के छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा देने 65 से 80 किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ सकती है। कोरबा, पाली और पोड़ी-उपरोड़ा के छात्र सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे, क्योंकि ये क्षेत्र जिला मुख्यालय से 70-80 किलोमीटर दूर तक फैले हैं। पाली व जटगा कॉलेज जिले में सबसे दूर (लगभग 65 किमी) स्थित हैं। कटघोरा विद्यालय के छात्र कोरबी-चोटिया, मोरगा क्षेत्र से भी आते हैं। कोरबा ब्लॉक के छात्र ग्राम लेमरू, श्यांग क्षेत्र से हैं। ग्राम पाली व जटगा में पढ़ने वाले कई छात्र पसान क्षेत्र तक से हैं। इन दूरस्थ क्षेत्रों के पूरक छात्रों को प्रायोगिक पूरक परीक्षा देने के लिए एक दिन पहले ही जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ सकता है। * 12 और 13 को होगी परीक्षा अटल यूनिवर्सिटी बिलासपुर के परीक्षा नियंत्रक डॉ. तरुण धर दीवान ने संबद्ध महाविद्यालयो के प्राचार्यों को जानकारी दी है कि पूरक परीक्षा 2025 के प्रायोगिक विषयों की परीक्षाएं 12 और 13 नवंबर को आयोजित की जाएंगी। इन दो दिनों में परीक्षा पूरी करानी होगी और संबंधित परीक्षा केंद्रों को अंकों की प्रविष्टि भी इसी अवधि में करानी होगी।