खेल
04-Nov-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। महिला विश्वकप फाइनल में शानदार बल्लेबाजी करने वाली सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को सीनियर अंतरक्षेत्रीय टी20 ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र की कप्तान बनायी गयी हैं। नगालैंड में चार से 14 नवंबर तक चलने वाले सीनियर महिला अंतरक्षेत्रीय टी20 ट्रॉफी में छह टीमें भाग ले रही हैं। उत्तर क्षेत्र: शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), दीया यादव, आयुषी सोनी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), एसएम सिंह, भारती रावल, बवनदीप कौर, मन्नत कश्यप, अमनदीप कौर, कोमलप्रीत कौर, अनन्या शर्मा, सोनी यादव, नाज़मा, नंदिनी। गिरजा/ईएमएस 04 नवंबर 2025