:: फिलेटली सोसायटी की सभा में बीसीसीआई के पूर्व सचिव ने सुनाए होलकर और नायडू से जुड़े संस्मरण :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर फिलेटेलिक एवं इंदौर न्यूमिस्मेटिक्स सोसायटी की सभा आज रीगल चौराहा स्थित इंडियन कॉफ़ी हाउस में प्रख्यात क्रिकेटर एवं बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। उनकी मौजूदगी ने इस सभा को यादगार बना दिया। जगदाले ने इतिहास के पन्ने खोलते हुए कहा कि इंदौर का नाम सबसे स्वच्छ शहर के साथ ही होलकर और क्रिकेट टीम की वजह से भी जाना जाता है। उन्होंने बताया कि इंदौर की टीम देश की सर्वश्रेष्ठ टीमों में गिनी जाती थी, जिसके कप्तान कर्नल सी.के. नायडू थे। उस होलकर टीम में मुस्ताक अली, मेजर एम.एम. जगदाले, समरथ सरवटे एवं सी. एस. नायडू जैसे धुरंधर खिलाड़ी शामिल थे। उन्होंने कपिल देव, सचिन तेंदुलकर एवं अन्य खिलाड़ियों से जुड़े अनेक रोचक संस्मरण एवं प्रेरक किस्से भी सुनाए। इस अवसर पर सोसायटी के मुख्य संरक्षक गिरीश शर्मा आदित्य ने शाल ओढ़ाकर जगदाले का सम्मान किया। जगदाले ने भी सदस्यों को अपने ऑटोग्राफ सहित पोस्टकार्ड उपहार में भेंट किए। विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती विनीता जगदाले एवं खरगोन के फिलेटेलिस्ट निरंजन स्वरुप गुप्ता भी मौजूद थे। सभा का शुभारंभ नरेन्द्र अग्रवाल की उद्घोषणा से हुआ। रवीन्द्रनारायण पहलवान ने जगदाले से जुड़े रोचक प्रसंग बताए। वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट सुरेन्द्र मूल्ये ने मेपपेक्स- 2025 से जुड़ी जानकारियाँ साझा की, और इंजीनियर चिराग त्रिवेदी ने सोसायटी की ई-पत्रिका इंडफिल का प्रदर्शन किया। सदस्यों को कई खास उपहार भी दिए गए, जिनमें रवीन्द्रनारायण पहलवान द्वारा भेंट किए गए 6 पोस्टकार्ड और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी श्रीमती माला तिवारी के ऑटोग्राफ वाले पोस्टकार्ड शामिल थे। रमेश कोठारी, जयंत डोसी एवं महेश रामचंदानी ने भी सदस्यों को स्पेशल कवर प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष राजेश शाह ने किया और अंत में आलोक खादीवाला ने आभार व्यक्त किया। प्रकाश/4 नवम्बर 2025 संलग्न चित्र (कैप्शन) : इंदौर। इंदौर फिलेटेलिक सोसायटी की सभा में बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले का सम्मान करते सोसायटी के संरक्षक गिरीश शर्मा आदित्य।