:: आईटीएफ एमटी 700 मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में उलटफेर का दौर जारी; मनीष शिरालकर ने दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराया :: इंदौर (ईएमएस)। भारतीय टेनिस संघ व मध्यप्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में आयोजित वर्ल्ड टेनिस टूर आईटीएफ एमटी 700 मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी है। तपन शर्मा, भावेश गौर, इंद्रकुमार महाजन और उमेश भसीन ने अपने-अपने आयु वर्ग में जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इन्दौर टेनिस क्लब में खेली जा रही इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के दूसरे दिन सुबह से देर शाम तक मुकाबले जारी रहे। :: 50 वर्ष आयु वर्ग में उलटफेर :: म.प्र. के सातवीं वरीयता प्राप्त तपन शर्मा ने राउंड 16 के मुकाबले में सचिन भास्करन को 7-5, 6-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इसी वर्ग में म.प्र. के ही मनीष शिरालकर ने बड़ा उलटफेर करते हुए दूसरी वरीयता प्राप्त आशीष पंत को 6-3, 3-6, 13-11 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। तीसरी वरीयता प्राप्त योगेश कोहली ने भी लिंगा मुरलीधर को 6-4, 6-1 से हराया। 45 वर्ष आयु वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में म.प्र. के उमेश भसीन ने कड़े मुकाबले में एन. रूंगटा को 7-6(5), 7-6(5) से पराजित किया। दोनों सेट टाईब्रेकर तक पहुँचे, लेकिन भसीन ने घरेलू दर्शकों के समर्थन के बूते अंतिम आठ में जगह बनाई। इसी वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त नरेंद्र सिंह चौधरी ने ए. स्वामी को 6-1, 6-1 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। 40 वर्ष आयु वर्ग में म.प्र. के इंद्र कुमार महाजन ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए राउंड 16 के मुकाबले में आसानी से भारत के ही अश्विनी कुमार को 6-0, 6-2 से मात दी। महाजन को यह मैच जीतने में ज्यादा समय नहीं लगा। इसी आयु वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त संदीप पंवार ने राहुल वोरा को 6-4, 6-1 से तथा आदित्य खन्ना ने प्रिंस चौधरी को 6-1, 6-0 से मात दी। :: 35 वर्ष आयु वर्ग में बड़ा उलटफेर :: प्रदेश के ही भावेश गौर ने राउंड-16 के मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरी वरीयता प्राप्त अरुण भोसले को 6-1, 6-3 से पराजित कर अपनी दावेदारी क्वार्टर फाइनल में रखी। भावेश के उम्दा खेल के आगे अरुण की एक न चली। 55 वर्ष आयु वर्ग में मध्यप्रदेश के सातवीं वरीयता प्राप्त रोहित रावत ने दमदार खेल दिखाते हुए अपने प्रतिद्वंदि सुभाष पटेल को 6-2, 6-1 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। साथ ही आठवीं वरीयता प्राप्त रामदास बालन ने डेबाशीष डे को हराकर अंतिम सोलह में प्रवेश किया। प्रकाश/04 नवम्बर 2025