क्षेत्रीय
04-Nov-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की महिला थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित मुस्लिम विवाह अधिनियम के तहत मामला कायम किया है। विवाहिता भोपाल की ही रहने वाली है, उसकी शादी को 18 साल बीत चुके है, पीड़िता का आरोप है, कि बच्चे न होने के कारण उसका पति बीते काफी समय से उसके साथ मारपीट कर शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहा था। कुछ दिन पहले आरोपी पति ने मायके वालों के सामने तीन बार तलाक बोलकर उससे रिश्ता खत्म कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के राजीव नगर में रहने वाली 53 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में बताया की उसकी शादी साल 2007 में लटेरी, जिला विदिशा निवासी करुयूम खॉन से हुई थी। शादी के बाद उसके बच्चे न होने को लेकर पति लगातार उसे मानिसक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित करने लगा था। मायके वालो की समझाइश पर काफी समय तक वह यह सब सहन करती रही। आखिरकार प्रताड़ना बढ़ने पर तंग आकर उसने अपने मायके वालों को लटेरी बुलाया। वहां विवाद के दौरान उसके पति ने सबके सामने उसे तीन बार तलाक कहते हुए साथ रखने से इनकार कर दिया। मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 4 नवंबर