राज्य
04-Nov-2025
...


- तीसरी बार हुई जिला प्रशासन की बैठक, 90 प्रतिशत काम पूरा - हिंदू व्यापारियों को दुकान नहीं देने की खबर अफवाह, कमेटी ने किया खंडन - पाकिस्तान-बांग्लादेश की जमातों के आने को लेकर उठे सवालों पर भी रखा पक्ष - पहले दिन होगें सैकड़ो निकाह, हर निकाह का खर्च सिर्फ 1 हजार भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के ईंटखेडी में आयोजित होने वाले चार दिनी आलमी तब्लीगी इज्तिमा की तैयारियो आखरी दौर में पहुचं गई है। यहॉ जारी तैयारियों में ज्यादातर कामों को पूरा कर लिया गया है। पिछले कई दिनों से यहां शहर भर से वालेंटियर्स पहुंचकर जमीन समतलीकरण, पांडाल लगाने, वुजूखाने और बॉथरूम के लिए पाइप लाइन बिछाने, बिजली के खंभे खड़े करने आदि के कामों को पूरा करने के साथ ही अन्य तैयारियों में जुटे हैं। मंगलवार को आयोजन स्थल पर जिला प्रशासन कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठके में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ इज्तिमा कमेटी के सदस्यो ने बातचीत कर इंतेजामो की जानकारी दी। - विभागो का 90 प्रतिशत काम पूरा, दो दिन पहले हो जायेगीं सारी तैयारियां बैठक में मौजूद प्रकाश नायक, एडीएम भोपाल ने जानकारी देते हुए बताया की इज्तिमा स्थल से संबधित की जाने वाली तैयारियों और आवश्यकताओ को लेकर प्रशासन के आला अधिकारी द्वारा दो बैठकें पहले की जा चुकी है। उन बैठकों में विस्तृत रूप से चर्चा कर सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। आज की समीक्षा बैठक में उन्हीं तैयारियों का फॉलो अप लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी विभागों द्वारा की जा रही तैयारियां अंतिम दौर में है, और अधिकतर काम पूरा हो चुका है, बाकी बचे हुए कार्यो को भी 12 तारीख से पहले पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल इज्तिमा स्थल आने वाली सड़कों पर पेंचवर्क कर उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है, और यदि कोई कमी सामने आती है, तो उसे भी तुरंत सुधार लिया जाएगा। - हिंदू व्यापारियों को दुकान नहीं देने की खबर अफवाह, कमेटी ने किया खंडन विश्व स्तरीय आलमी तब्लीगी इज्तिमा से पहले आयोजन स्थल पर हिंदू व्यापारियों को दुकानें नहीं देने के मामले का इज्तिमा के मीडिया प्रभारी डॉक्टर उमर हफ़ीज़ ने खंडन करते हुए इसे अफवाह बताया है। उनका कहना है, कि ये सरासर ग़लत है, और हमारा क्राइट एरिया भी नहीं है। इज्तिमा में किसी धर्म-जाति के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है। हमने पिछले सालों में भी हिंदू भाइयों को दुकानें दी है, और इस साल भी हिंदू भाइयों को दुकानें देंगे। उन्होनें आगे कहा की यहॉ पर कई जरुरत के सामान और चीजो की सप्लाई आसपास के रहने वाले हिंदु व्यापारी पहले से करते आये है, और अभी भी करेंगे। - पाकिस्तान-बांग्लादेश की जमातों के आने की बात आउट ऑफ क्वेश्चन इज्तिमा से पहले पाकिस्तान-बांग्लादेश की जमातों को लेकर उठे सुरक्षा सवालों पर मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. उमर हाफिज ने साफ किया की यह सब भ्रामक और आउट ऑफ क्वेश्चन है। उन्होंने कहा, यह तो बिल्कुल मतलब आउट ऑफ क्वेश्चन बात है। यहां पर वो ही आता है, जिसको इंडियन गवर्नमेंट वीजा देता है, और उसके बाद भी पुलिस के क्लीयरेंस के बाद वह अपना फॉर्म सी भरकर आता है। किसी भी देश से आने वाले विदेशी लोगो की जानकारी कमेटी के पास भी रहती है, जिसे संधबित थाने और आला अफसरो तक भेजा जाता है। और दुश्मन देश से आने का तो सवाल ही नहीं उठता। उन्होनें जोर देकर कहा कि सभी विदेशी जायरीनों को भारतीय वीजा और पुलिस क्लीयरेंस अनिवार्य है। फॉर्म-सी (विदेशी पर्यटक पंजीकरण) से उनकी लोकेशन ट्रैक होती है। हमारी कमिटी सुरक्षा को सर्वोच्च रखती है। उन्होंने कहा। 2023 में भी पाकिस्तानी जमातों पर प्रतिबंध की चर्चा हुई थी, लेकिन कमेटी ने वीजा नियमों का हवाला दिया। - 14 नवंबर से होगा आगाज इज्तिमा का आगाज 14 नवंबर को शुरू होकर 17 नवंबर को दुआ -ए-खास के साथ समाप्त होगा। आलमी तब्लीगी इज्तिमा में इस बार दुनियाभर की जमातें शिरकत करेगीं। जिसमें अफगानिस्तान,कजाकिस्तान, मलेशिया, इंडोनेशिया, जकार्ता, बंगलादेश, अमेरिका, रूस आदि देशों की जमातें शामिल है। - पहले दिन होगें सैकड़ो निकाह, हर निकाह का खर्च सिर्फ 1 हजार इज्तिमा में पहले दिन सैकड़ो की संख्या में सामूहिक निकाह होंगे। इसके रजिस्ट्रेशन के लिए मस्जिद कमेटी ने अलग-अलग इंतजाम किये है। आसपास के शहरो के सैकड़ो परिवार यहां रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। उलेमाओ ने बताया कि यहां होने वाले निकाह बिना किसी फिजूलखर्ची और बेहद सादगी से होंते है, जो मौजूदा दौर में सारे समाज के लिये बहूत अच्छा संदेश है। इस तरह होने वाले निकाह की पहल को बढ़ावा देने की जरूरत है। यहां होने वाले निकाह के रजिस्ट्रेशन की दस्तावेजीकरा के लिए केवल 1 हजार फीस ली जा रही है। यानी इज्तिमा में केवल 1,000 रुपये में ही निकार संपन्न हो जाएगा। - लगभग 300 एकड़ में फैली व्यवस्थाऐं - 25 हजार वॉलंटियर्स संभालेगें कमान, 5 हजार पुलिसकर्मी रहेंगें तैनात डॉ. उमर हाफिज ने बताया की हमारा लक्ष्य ग्रीन एंड क्लीन इज्तिमा सुनिश्चित करना है। यहॉ करीब 300 एकड़ में सुविधॉए की गई है, जिनमें 120 एकड़ में मुख्य पंडाल बनाये गये है, जहां करीब डेढ़ लाख जायरीन एक साथ बैठ सकेंगे। 50 हजार से अधिक वाहनो की क्षमता वाले 70 पार्किंग जोन बनाये गये है। ट्रैफिक डायवर्जन के लिए भोपाल-विदिशा रोड पर वैकल्पिक रूट्स है। यहॉ 24 घंटो 25 हजार वॉलंटियर्स व्यवस्थाऐं संभालेगें वहीं 5 हजार स्टाफ (पुलिस, नगर निगम) का भी हर समय तैनात रहेगा। हाइजीन के लिए स्वीपर बैग सिस्टम, वाहन रिपेयर यूनिट, धूल मुक्त पंडाल की व्यवस्था है, मेडिकल कैंप भी तैयार कर लिये गये है। जमातो में शामिल विदेशी और दिव्यांगों के लिए ट्रांसलेटर का भी इंतेजाम है। बताया गया है की बीते साल इज्तिमा में 10 लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे, इस साल यह संख्या 12-15 लाख तक पहुचंने का अनुमान है। प्रशासन अधिकारियो के अनुसार सुरक्षा के लिये 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात किये जायेगें जुनेद / 4 नवंबर