० प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर का अभा आदिवासी कांग्रेस कमेटी की सलाहकार परिषद में लखमा की नियुक्ति पर तीखा हमला, कहा : कांग्रेस अब अपराधियों व भ्रष्टाचारियों का गैंग बन चुकी है रायपुर,(ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने एआईसीसी द्वारा अभा आदिवासी कांग्रेस कमेटी के लिए गठित सलाहकार परिषद में शामिल किए गए छत्तीसगढ़ के 8 नेताओं में पिछले 8 माह से जेल में बंद विधायक कवासी लखमा को भी नामांकित किए जाने पर कांग्रेस नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा है। प्रदेश प्रवक्ता श्री ठाकुर ने कहा कि राजनीति का अपराधीकरण और अपराधियों का कांग्रेसीकरण ही कांग्रेस का राजनीतिक चरित्र है, इस ताजा नियुक्ति से एक बार फिर भाजपा का मंतव्य प्रमाणित हो गया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री ठाकुर ने कहा कि शराब घोटाले के मामले में पिछले आठ माह से जेल में बन्द लखमा अभी आरोपमुक्त नहीं हुए है, बावजूद इसके लखमा की नियुक्ति यह बताती है कि कांग्रेस में पदों पर नियुक्ति का मापदण्ड अपराध और भ्रष्टाचार ही है। कांग्रेस में इससे पहले भी अपराधियों को पदों की रेवड़ी बाँटी गई है। अब कांग्रेस में इस राजनीतिक चरित्रहीनता का अखिल भारतीय स्तर पर विस्तार हो किया जा रहा है। श्री ठाकुर ने कहा कि आपराधिक तत्वों को संरक्षण देकर उनका वित्त पोषण कर रही कांग्रेस एक तरफ अपराधों को लेकर रूदाली-विलाप कर रही है, वहीं जेल में बन्द अपराधियों को पदों से नवाज रही है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का यह दोहरा चरित्र बेनकाब हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जबसे भाजपा की सरकार प्रदेश में काम कर रही है, कांग्रेस अपने षड्यंत्रों को इन्हीं आपराधिक तत्वों को जरिए अंजाम देने का काम कर रही है। प्रदेश में घटित अधिकांश आपराधिक वारदातों में कांग्रेस और उसके सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और उनके करीबियों की संलिप्तता उजागर हुई है। श्री ठाकुर ने कहा कि लखमा की नियुक्ति यह भी साफ कर रही है कि कांग्रेस अब अपराधियों व भ्रष्टाचारियों का गैंग बन चुकी है। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/04 नवम्बर 2025