भोपाल(ईएमएस)। मंगलवारा थाना इलाके में बस में चढ़ते समय शातिर जेबकट ने किसान का पर्स पार कर दिया। पर्स में नगदी और एटीएम कार्ड रखे हुए थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक शमशाबाद जिला विदिशा निवासी भगवान सिंह धाकड़ पुत्र फूल सिंह (55) खेती-किसानी करते हैं। रविवार को वह निजी काम के चलते भोपाल आए थे। सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे वह लाल बस में चढ़ रहे थे, तभी अज्ञात जेबकट ने उनकी जेब से पर्स चुरा लिया। पर्स में 14 हजार रूपए और एटीएम कार्ड रखे हुए थे। बाद में फरियादी ने थाने पहुंच कर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है। जुनेद / 4 नवंबर