:: छतरपुर की बेटी ने फाइनल में लिए 4 विकेट; मुख्यमंत्री ने 1 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की :: भोपाल/इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आईसीसी महिला क्रिकेट-2025 विश्व विजेता भारतीय टीम की खिलाड़ी और मध्यप्रदेश की गौरव क्रांति गौड़ से वीडियो कॉल पर चर्चा की और इस अभूतपूर्व जीत की बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत की बेटियों ने वन-डे विश्व कप जीत कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने क्रांति को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रदेश की बेटी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल के मैदान में नई क्रांति का सूत्रपात किया है। जीत में महत्वपूर्ण भूमिका: छतरपुर की बेटी क्रांति गौड़ ने वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में 4 विकेट लेकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश और प्रदेशवासियों को विश्व विजेता बनीं बेटियों पर गर्व है और इस उपलब्धि में प्रदेश की बेटी की महत्वपूर्ण भूमिका से इस जीत का आनंद और बढ़ जाता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने क्रिकेट में मध्यप्रदेश का नाम रोशन करने वाली क्रांति गौड़ को जल्द ही एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि सौंपे जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी लगन और परिश्रम से बेटियाँ निरंतर आगे बढ़ती रहें और प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार हर कदम पर युवाओं और खिलाड़ियों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उभरती क्रिकेट स्टार क्रांति गौड़ के खेल की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। प्रकाश/4 नवम्बर 2025 संलग्न चित्र (कैप्शन): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा वीडियो कॉल पर महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ से बात करते हुए।