:: 9 से 17 वर्ष आयु वर्ग की खुली विद्यालयीन स्पर्धा मल्हार क्रीड़ा मंडल में; सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होंगे सम्मानित :: इंदौर (ईएमएस)। लायन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1, लायन्स क्लब ऑफ इंदौर महानगर और सरताज अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में चौथी लायन्स ट्रॉफी चंद्रकला बिहाणी स्मृति खुली विद्यालयीन बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन 14 से 17 नवंबर तक मल्हार क्रीड़ा मंडल में किया जाएगा। स्पर्धा संयोजक हरीश राजन और सरताज अकादमी के प्रबंध निदेशक धर्मेश यशलहा ने बताया कि लायन्स क्लब यह स्पर्धा प्रति वर्ष बच्चों में कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित करता है। इस बार, 11, 13, 15 और 17 वर्ष के बालक और बालिका वर्ग के साथ ही, छोटे बच्चों को खेल के प्रति बढ़ावा देने के लिए 9 वर्ष (कोंपल) बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले भी पहली बार आयोजित किए जा रहे हैं। स्पर्धा में वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं जिनका आयु प्रमाणपत्र जन्म के साल भर के अंदर ही बना हुआ हो। एक विद्यालय या क्लब से कितने भी खिलाड़ियों की प्रविष्टियां दी जा सकती हैं। लायन्स महानगर ट्रस्ट सचिव डॉ. साधना सोडानी और लायन्स क्लब ऑफ इंदौर महानगर अध्यक्ष अनिल तंवर ने बताया कि स्पर्धा में विजेता, उपविजेता के साथ ही सेमीफाइनल खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। हर साल की तरह, इस वर्ष भी स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ बालक और बालिका खिलाड़ी को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान में खेल प्रदर्शन के साथ ही अनुशासन को भी महत्व दिया जाएगा। प्रविष्टियाँ जमा करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर है। खिलाड़ी अपनी प्रविष्टियां सरताज अकादमी में धर्मेश यशलहा को या मल्हार क्रीड़ा मंडल में शिवाजी नंदवानी को दे सकते हैं। प्रकाश/4 नवम्बर 2025