क्षेत्रीय
05-Nov-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 4 में भरतनाट्यम कार्यशाला का शुभारंभ भरतनाट्यम गुरु आसिफ हुसैन, प्राचार्य बी.एस. अहीरे, वरिष्ठ शिक्षक जी.आर. जांगड़े ने दीप प्रज्वलन से किया। कार्यशाला में छात्रों को भरतनाट्यम नृत्य की बारीकियां सिखाई गयी। उक्त कार्यक्रम में प्रसिद्ध नर्तक आसिफ हुसैन ने छात्रों को भरतनाट्यम नृत्य की मुद्राएं, ताल और भावों की सुंदर अभिव्यक्ति से बारीकियां सिखाईं। उन्होंने कुमार संभव और श्री रामचंद्र कृपालु भजमन के धुन में अपनी प्रस्तुति दी। उनके घुंघरुओं की मधुर झंकार और संगीत की लहरियों ने कार्यशाला में समा बांधा। नृत्य की बारीकियां सीखने छात्रों में उत्साह रहा। इस अवसर पर प्राचार्य बी.एस. अहीरे ने कहा कि भारतीय शास्त्रीय नृत्य केवल कला नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति की आत्मा है। ऐसी कार्यशाला छात्रों में अनुशासन, लय और आत्मविश्वास का भाव जगाती है। प्राचार्य ने कार्यशाला की ऊर्जा, लय, ताल और भावभंगिमा की सराहना करी। कार्यक्रम का संचालन एस्तर कुमार ने किया। 05 नवंबर / मित्तल