क्षेत्रीय
05-Nov-2025
...


- बचाने की कोशिश में बेटे के हाथ जले, पास खड़े पोते का चेहरा झुलसा भोपाल(ईएमएस)। शहर के पिपलानी थाना इलाके में स्थित आनंद नगर में ग्यारस के दिन छत पर पूजा करते समय पास से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसे बुजुर्ग की चार दिन चले इलाज के बाद आखिरकार मौत हो गई। बताया गया है की हादसे के समय बुजुर्ग ने पूजा के लिए गन्ना छत पर सीधा रखा, जो हाईटेंशन लाइन से टच हो गया इससे करंट की चपेट में आने से वह झुलस गए थे। हादसे के दौरान मौजूद वृद्ध के ने पिता को बचाने की कोशिश की इसमें उसका भी हाथ झुलस गया, वहीं मृतक के पास खड़ा पोता भी करंट की चपेट में आ गया। इससे उसका चेहरा बुरी तरह से झुलसा है। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मानव बिहार कॉलोनी आनंद नगर में परिवार सहित रहने वाले शंकरलाल विश्वकर्मा (78) पिता केसर सिंह विश्वकर्मा पहले कारपेंटरी का काम करते थे। फिलहाल उनका बेटा दीपक कारपेंटरी की ठेकेदारी करता है। परिवार वालो ने पुलिस को बताया की ग्यारस के दिन शंकरलाल बेटे दीपक और पोते विनय के साथ घर की दूसरी मंजिल स्थित छत पर पूजा करने के लिये गए थे। छत के काफी नजदीक से हाईटेंशन लाइन गुजरी है। छत पर गन्ना सीधा खड़ा करते समय हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे शंकरलाल करंट की चपेट में आ गए। यह देख उन्हें बचाने के लिए बेटे दीपक ने पिता को पकड़कर पीछे की और खींचा जिसमें उसके हाथ झुलस गए। हादसे के समय पोता विनय दादा के नजदीक ही खड़ा था। वह भी दादा के संपर्क में आ गया और करंट लगने से उसका चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। चीखने की आवाजे सुनकर परिवार वाले मौके पर पहुचें और आसपास के लोगो की मदद से तीनों को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से दीपक को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई थी। वहीं दादा शंकरलाल और पोते विनय को के लिए भर्ती कर लिया गया। करीब चार दिन चले इलाज के दौरान शंकरलाल की हालत लगातार नाजुक होती गई, आखिकार बुधवारआज सुबह इलाज के दौरान उन्होनें दम तोड़ दिया। विनय का अस्पताल में उपचार जारी है। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेजते हुए आगे की जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 5 नवंबर