क्षेत्रीय
08-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के बैरसिया थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम रमपुरा बालाचोन में युवा किसान ने सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे तुरंत ही इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक ग्राम रमपुरा बालाचोन निवासी भगवान सिंह मीणा (38) पेशे से खेती-किसानी करते थे। उनके परिवार में पत्नी और 14 साल का एक बेटा है। शनिवार दोपहर भगवान सिंह ने घर में रखी सल्फास की गोली खा ली। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उनसे पूछताछ की तब उन्होंने परिजनों को सल्फास खाने की जानकारी दी। पुलिस का कहना है, अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मृतक किसान के होश में नहीं आने के कारण उनके मृत्युपूर्व बयान दर्ज नहीं हो सके।पीएम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों के डिटेल बयान दर्ज किए जाएंगे। जिसके बाद ही आत्महत्या का कारण साफ हो सकेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जुनेद / 8 दिसंबर