- धूल के गुबार से राहगीर हो रहे हैं परेशान - पुराने कलेक्टोरेट से डिंगापुर तक उड़ती है धूल - विद्यालय जाने वाले छात्रों की ड्रेस हो रही गंदी कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल में एसपी ऑफिस से रजगामार रोड तक तहसील मार्ग पर भूमिपूजन के एक माह बाद 2 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पुरानी सड़क को उखाड़कर नए सिरे से निर्माण किया जाएगा। जानकारी के अनुसार तहसील के आगे पुराने कलेक्टोरेट की ओर से सड़क के एक छोर को उखाड़कर गिट्टी भराव का कार्य किया जा रहा है, जो डिंगापुर मोड़ तक हो चुका है, लेकिन कार्य धीमी गति से चल रहा है। ऊपर से सड़क निर्माण के लिए भरी गई गिट्टी के सूखने की वजह से वाहनों के आवाजाही के बाद मार्ग पर धूल का गुबार छा जा रहा है। इस कारण से दोपहिया वाहनों में या पैदल आवाजाही करने वाले राहगीर परेशान हो रहे हैं। * स्कूल ड्रेस बचाने 3 किमी घूमकर कर रहे आवाजाही तहसील मार्ग पर पड़ने वाले दो निजी स्कूल में बड़ी संख्या में छात्र अध्ययनरत हैं। शहरी क्षेत्र के अधिकांश छात्रों को परिजन ही अपने दोपहिया वाहनों से स्कूल पहुंचाते हैं, लेकिन तहसील मार्ग में बिछाई गई गिट्टी के कारण धूल का गुबार उठने के कारण ऐसे परिजन भी परेशान हैं, क्योंकि स्कूल ड्रेस धूल के गुबार से गंदी रही है। ऐसे में आईटीआई चौक की ओर से उक्त स्कूल में आवाजाही करने वाले लोग बच्चों की ड्रेस बचाने 3 किमी का अतिरिक्त फेरा लगाकर आवाजाही कर रहे हैं। हो * बिखरी गिट्टी से दोपहिया वाहन हो रहे बेकाबू तहसील मार्ग के आसपास दो बड़े निजी स्कूल, सेंट्रल ई-लाइब्रेरी व हॉस्टल स्थित है, इसलिए सुबह से लेकर दोपहर तक छात्रों की आवाजाही होते रहती है। वहीं परिजन भी अपने साधन से बच्चों को स्कूल पहुंचाने और वापस ले जाने तहसील मार्ग से आवाजाही करते हैं। इनमें अधिकांश महिलाएं होती हैं, जो स्कूटी पर बच्चों को लेकर चलती हैं। सड़क के एक छोर पर बिछाई गई गिट्टी छिटककर दूसरे छोर तक बिखरने की वजह से ऐसे लोगों के दोपहिया वाहन बेकाबू हो रहे हैं। स्कूली बसों समेत चार पहिया वाहनों के चलने से गिट्टी छिटककर किसी को भी लग सकती है। * कुछ ही जगहों पर मरम्मत की थी जरूरत डिंगापुर निवासी के मुताबिक तहसील मार्ग पूरा खराब नहीं हुआ था। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मोड़ से लेकर डिंगापुर चौराहा और बालाजी मंदिर के पास तक ही कई जगह गड्ढे हुए थे, जहां मरम्मत करने से सड़क बेहतर बन जाती, लेकिन बेवजह पुरानी सड़क को उखाड़कर नए सिरे से निर्माण कराया जा रहा है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रतन शर्मा के अनुसार जरूरत सड़क की मरम्मत और चौड़ाई बढ़ाने के साथ ही डिवाइडर बनाने की थी, लेकिन बिना प्लानिंग के बेवजह 2 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। * तहसील कॉम्पलेक्स में व्यापार मंदा तहसील परिसर और पुराने कलेक्टोरेट के बीच तहसील कॉम्प्लेक्स स्थित है, जहां 8-10 दुकानों का संचालन होता है। एक सप्ताह से सड़क काटकर वहां गिट्टी भर देने के बाद अब वाहनों की आवाजाही से दिनभर धूल का गुबार छाया रहता है। व्यापारियों ने बताया कि इस कारण दिनभर उन्हें धूल खाना पड़ रहा है। जिससे व्यापार मंदा हो गया है। उन्होंने सड़क पर पानी छिड़काव और सफाई की मांग की है। 08 दिसंबर / मित्तल