क्षेत्रीय
08-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। बाग सेवनियां थाना क्षेत्र स्थित एम्स अस्पताल की पार्किंग से अज्ञात चोर ने साफ्टवेयर इंजीनियर की कार को निशाना बनाकर लैपटॉप, दो चार्जर, हैडफोन, अंगूठी व कपड़े पार कर दिए। घटना बीती 4 दिसंबर तब की है, जब फरियादी रेटिना कार्यक्रम देखने एम्स पहुंचे थे। पुलिस ने इंजीनियर की शिकायत कि जांच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक कोलार निवासी अटल तिवारी (27) ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वो मुंबई की एक कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर है। 4 दिसंबर को वह रेटिना कार्यक्रम देखने एम्स पहुंचे थे। अपनी कार उन्होंने पार्किंग में खड़ी की थी। वह कार्यक्रम देखकर रात को लौटे तो देखा कि कार में रखा उनका बेग गायब था। चोरी गए बेग में लैपटॉप, दो चार्जर, अंगूठी और कपड़े रखे थे। फरियादी का कहना है कि पार्किंग में कार खड़ी करते समय वह कार की खिड़की का कांच पूरी तरह बंद करना भूल गए थे। अनुमान है, कि इसी कांच से हाथ डालकर कार का गेट खोलकर बदमाश ने अंदर रखा सामान चुरा लिया। पुलिस पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर अज्ञात आरोपी की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है। जुनेद / 8 दिसंबर