क्षेत्रीय
05-Nov-2025
...


- औकाफ की वक्फ संपत्तियों के पोर्टल पर दर्ज करने को लेकर रखी बात - सबा सुल्तान ने वफ्फ बोर्ड पहुचंकर अध्यक्ष सनवर पटेल से की मुलाकात भोपाल(ईएमएस)। नवाब परिवार की सदस्य और औकाफ-ए-शाही की मुतवल्ली (मुख्य ट्रस्टी) सबा अली खान पटौदी ने मंगलवार को औकाफ-ए-शाही कार्यालय पहुचंकर बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया से बातचीत पर उन्होनें व्क्फ की संपत्तियों के उम्मीद पोर्टल पर इंद्राज एवं सुचारू संचालन, मदीना रुबाते, वक्फ संशोधन कानून पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में औकाफ-ए-शाही में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, ताकि काम में पारदर्शिता और गति लाई जा सके। सबा सुल्तान ने बताया कि शाही औकाफ की संपत्तियां धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए उनके संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड बिल लागू होने के बाद राज्यभर की कई संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर इंद्राज किये जाने के लिए की जा रही कार्यवाही की सराहना की , वफ्फ बोर्ड द्वारा संपत्तियों की सुरक्षा कर इसकी आय बढ़ाते हुए इसका उपयोग वाकिफ की मंशा अनुसार समाज के जरुरत मंदो के उत्थान पर जोर दिया। बैठक में मदीना रुबात से जुड़े विषय पर सबा सुल्तान ने बताया कि “आने वाले समय में मदीना रुबात का लाभ हाजियों को जल्द से जल्द मिल सके, इसके लिए हम पूरी तैयारी में हैं। हज यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस पर तेजी से काम किया जाएगा। और जल्द ही इसके अच्छे नतीजे सामने आयेंगे। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने कहा की बोर्ड शाही औकाफ जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर धार्मिक और समाजसेवी कार्यों को मजबूती देने के लिए हर संभव सहयोग करेगा। वक़्फ बोर्ड अध्यक्ष सनवर पटेल ने कहा यह बैठक वक्फ संपत्तियों के संरक्षण और उनके सामाजिक उपयोग को लेकर एक सकारात्मक पहल है, जिससे न केवल धार्मिक संस्थाओं को लाभ मिलेगा बल्कि समाज के ज़रूरतमंद तबके तक वक्फ संपत्तियों का सीधा फायदा पहुंच सकेगा। जुनेद / 5 नवंबर