क्षेत्रीय
05-Nov-2025
...


- केंद्रीय जांच एजेंसियों ने जॉच के लिये क्राइम ब्रॉच को बनाया नोडल एजेंसी - भोपाल के आठ थानो में एक साथ दर्ज की गई थी एफआईआर भोपाल/इंदौर(ईएमएस)। साल 2021 से 2024 के बीच राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अन्य शहरो में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाबालिग बच्चों के पोर्न वीडियो वायरल करने के मामले में इंदौर सायबर सेल ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है की अमेरिका के मेटा.इंक द्वारा गृह मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से दी गई टिपलाइन सूचना के बाद यह कार्यवाही की गई है। * यह था मामला राजधानी भोपाल में साल 2021 से 2024 के बीच बने नाबालिग बच्चों के पोर्न वीडियो बनाने के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियों ने संज्ञान लेते हुए डीजीपी कैलाश मकवाना को मार्च 2025 में पत्र भेजा था। केंद्रीय जांच एजेंसियों ने इस संबंध में नोडल एजेंसी क्राइम ब्रांच को बनाया है। जानकारी के अनुसार घटना दो साल पहले की है। जिसमें सुनियोजित तरीके से पोर्न वीडियो बनाने का काम भोपाल शहर में चल रहा था। इसकी टिपलाइन केंद्रीय जांच एजेंसियों को मेटा समेत अन्य सोशल साइट चलाने वाली कंपनियों ने दी थी। कंपनियों ने बताया था, कि यह पोर्न वीडियो में नाबालिग हैं। यह वीडियो सोशल साइट के जरिए अन्य प्लेटफॉर्म पर बांटे जा रहे थे। वह वीडियो जिस पते और जिन नंबरों से बने उसकी भी जानकारी जांच एजेंसियों के साथ शेयर की गई। मामले में नोडल एजेंसी क्राइम ब्रांच की जांच के बाद भोपाल के मंगलवारा, मिसरोद, कोतवाली, पिपलानी, अशोका गार्डन, बिलखिरिया, अयोध्या नगर और टीटी नगर थाने में प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसके साथी प्रदेश के अन्य शहरो में भी आरोपियो की पहचान करने के प्रयास शुरु किये गये। * पोर्न वीडिया वायरल करने वाला एक आरोपी कमल इंदौर से पकड़ाया जानकारी के अनुसार इनपुट और मिली जानकारी के आधार पर राज्य सायबर सेल ने नाबालिगो के अश्लील वीडियो. सोशल मिडिया के जरिये फेसबुक-इंस्टाग्राम सहित कई और ग्रुपो में जुडकर अश्लील विडियो डाउनलोड करने वालो की तलाश शुरु की। जॉच के दौरान व्हाट्सएप सहित कई ग्रुप बनाकर अन्य लोगों को शेयर करने वाले आरोपी कमल लोबानिया पिता रामरतन लोबानिया (31) निवासी इंदौर की पहचान जुटाते हुए उसे राज्य सायबर सेल इन्दौर ने धारा 67,67ए,67 बी सहित आईटीएक्ट की धाराओ में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश कर इंदौर की सेंट्रल जेल भेज दिया। वीडियो शेयर करने वाले आरोपी कमल की सायबर टिपलाईन शिकायत युनाईडेट स्टेट द्वारा स्टेट सायबर सेल इन्दौर को मिली थी। कमल एफबी-इंस्टाग्राम के जरिये से प्रतिबंधित की गई सोशल मीडिया साईटो से नाबालिगो के अशलील वीडियो डाउनलोड कर अन्य युजर को शेयर कर रहा था। आरोपी के कब्जे से अपराध में उपयोग किया मोबाइल फोन और सिम जप्त की गई है। जुनेद / 5 नवंबर