भोपाल(ईएमएस)। कोहेफिजा थाना पुलिस ने इलाके की दो दुकानो के ताले चटकाने वाले आरोपी को 24 घंटो के भीतर ही धर दबोचा। थाना प्रभारी केजी शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की 4 नवबंर 2025 को प्रभुनगर ईदगाह हिल्स में रहने वाले फऱियादी संजय तलरेजा ने रिर्पौट दर्ज कराते हुए बताय की अज्ञात आरोपी ने रात के समय कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित उसकी संजय फ्रेश बेक एवं चीनी कम नामक दूकानो के ताले और काँच तोडकर दोनो दुकानो से मोबाइल,एचपी कंपनी की टीएफटी स्क्रीन, सीपीयू, हार्ड डिस्क, यूपीएस, प्रिंटर, बिस्किट, चाकलेट के डिब्बे, नमकीन, मिठाई सहित हजारो की नगदी चोरी कर ली है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेजे खंगाले। फुटेज में एक संदेही नजर आया, मुखबिरो की मदद से उसकी पहचान जुटाते हुए टीम ने घेरांबदी कर इलाके में ही रहने वाले संदेही रोहित गौर उर्फ नानू पिता राजेश गौर (24) निवासी सईद नगर को हिरासत में लेकर से पूछताछ की। आरोपी रोहित ने खुलासा किया की दोनो दुकानो में उसने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया सारा माल सहित नगदी जप्त कर ली है। जुनेद / 5 नवंबर