उज्जैन (ईएमएस)। महाकाल मंदिर तक जाने वाले मार्ग को चौड़ा करने के लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने बुधवार को बेगमबाग क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। यह इलाका मुस्लिम बाहुल्य माना जाता है। तड़के सुबह सात बजे से शुरू हुई कार्रवाई में कुल 12 मकान और दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। यूडीए के सीओ संदीप सोनी ने बताया कि यह कार्रवाई लीज डीड के उल्लंघन के मामलों में की गई है। जिन मकानों को गिराया गया, वे तीन भूखंडों (क्रमांक 26, 48 और 63) पर बने थे। इन प्लॉट्स को 1985 में 30 साल की लीज पर आवासीय उपयोग के लिए दिया गया था, लेकिन लोगों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए इन पर व्यावसायिक निर्माण और प्लॉटों की बिक्री शुरू कर दी थी। इसके अलावा लीज की राशि का भी भुगतान नहीं किया गया था। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में चार पोकलेन मशीन, तीन जेसीबी और नगर निगम के 50 से अधिक कर्मचारी मौजूद रहे। मौके पर किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। कार्रवाई के चलते हरिफाटक से महाकाल घाटी मार्ग को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा। यूडीए अधिकारियों ने बताया कि बेगमबाग क्षेत्र में अब तक 60 से अधिक अवैध निर्माण तोड़े जा चुके हैं। खाली कराई गई जमीन पर 24 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे सिंहस्थ महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को महाकाल मंदिर तक पहुंचने में सुविधा होगी। गौरतलब है कि कुछ प्रभावित परिवारों ने इस कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर भी लिया है। इसके बावजूद जिन प्लॉटों पर कोई रोक नहीं थी, वहां बुधवार को कार्रवाई पूरी की गई। प्रशासन का कहना है कि यह सड़क महाकाल लोक परियोजना का अहम हिस्सा है और शहर के धार्मिक पर्यटन के विकास के लिए आवश्यक है।