अलीगढ़ (ईएमएस)। मसूदाबाद व सारसौल बस स्टैंड से डग्गेमार वाहन संचालकों की मनमानी शुरू हो जाती है। जो रातभर जारी रहती है। वहीं सारसौल चौराहा और खेरेश्वर चौराहे से अवैध रूप से ईकों गांड़ियों का संचालन किया जा रहा है जो अलीगढ़ से सवारियां भरकर नोएड़ा और दिल्ली तक दौड़ रही हैं। इन वाहन संचालकों का दबदबा इस कदर है कि अगर यात्री इन वाहनों में बैठने से इन्कार कर किया तो ये मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं। इन वाहनों से रोडवेज को रोजाना हजारों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। सब कुछ जानकार भी विभागीय अफसर अनजान बने हुए हैं। मंडल और जिले में डग्गामार वाहन बेरोक-टोक दौड़ रहे हैं, जिससे रोडवेज को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसके अलावा, महानगर बस सेवा एसोसिएशन ने दावा किया है कि जिले में एक हजार से ज्यादा डग्गामार वाहन दौड़ रहे हैं। इन डग्गामार वाहनों की न तो फिटनेस होती है और न ही बीमा होता है। आरटीओ को वीडियो सौंपकर डग्गेमार वाहनों की शिकायत की है। मंडल में एक हजार से अधिक डग्गामार वाहन दौड़ रहे हैं। जीटी रोड पर ही तकरीबन 50 बसों से डग्गेमारी की जा रही है। अफसर इन पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। ईएमएस / 05/11/2025